Opine Bloggers

FREE BLOGGING&READING PLATFORM

Blogs

किताबें

विषय :- किताबें जीवन का पथ रौशन करती,गुरू समान मार्ग दर्शक बनती ।किताबों व लेखक का रिश्ता सहजीवी,लेखक के विचारों को बनाती चिरंजीवी।शब्द -शब्द मोती की लड़ियाॅं ,मनोभावों की जुड़ी हैं कड़ियाॅं  ।ज्ञान ,विचार , दृष्टिकोण का अद्भुत हैं रूप,मन पर छाप छोड़ती उनके अनुरूप।ज्ञान, विज्ञान, ब्रह्मांड का रहस्य खोलती ,धरती आकाश, समुंदर की गहराइयों को तोलती।सोहनी -महिवाल,शीरीं -फरहाद इनमें हैं बसते,चाॅंदनी रातों के सपने हैं सजते ।ममता की स्वर लहरी में बहती ,कुछ प्रभु वंदन के शब्दों को कहती।सदाचार, मीठी वाणी सिखातीं,नफरत हटा ,दिलों में प्रेम जगाती।  गीता ,रामायण, कुरान ,किताबें हैं पवित्र,बाइबिल, गुरु ग्रन्थ साहिब,शब्द वाणीं महकती जैसी इत्र।जीवन में संजीवनी होती हैं किताबें ,जनमानस को सही राह दिखाती हैं किताबें ।नीता माथुर, लखनऊ ( उत्तर प्रदेश)स्वरचित/मौलिक

24-04-2024

राम जन्मोत्सव

राम जन्मोत्सव शुभ बेला श्रीराम जन्मोत्सव की आई,महके हैं पुष्प चंदन पवन लहराई। चैत्र माह,शुक्ल पक्ष ,शोभित घड़ी रमणींक,जन्मोत्सव श्री राम का ,मर्यादा के प्रतीक।दशरथ राघव, राम किशोर, रमेश है नाम ,रघुनंदन, रमित , रामोजी, रघुनंदन ,करुणानिधान ।बाजे ,ढोलक ,झांझ , मंजीरे,प्यारे ललना हैं कौशल्या  दुलारे ।लाल‌ओष्ठ, घुंघराले बाल चमकीले,बाजे पैजनियां,ठुमक कर चलें राम सजीले ।छवि समाए अगणित सूर्य,पर्वत, नदियाॅं  समुद्र चन्द्रमा,और कर्म ,गुण ,ज्ञान शिव ,ब्रह्मा।सद्गुणीं,  ,उदार, बाल राम छवि मनमोहित,निडर , पराक्रमी ,विनयशील व्यक्तित्व।नव ज्योत्सना नव दीप जले,  दशरथ नंदन के हो रहे स्वागत गान.. ।हर्षोल्लास से घर मंदिर गूॅंज रहा एक ही नाम श्रीराम !जन्मोत्सव पर नत मस्तक हो, करते अभिनंदन! प्रणाम ।नीता माथुर, लखनऊ स्वरचित/ मौलिक

NEETA Mathur
Festivals
19-04-2024

Suggested for you

General Feed

Join our newsletter

Read and share new perspectives on just about any topic. Everyone’s welcome.